म्युचुअल फंड क्या है और कैसे करे निवेश?



म्युचुअल फंड क्या है और कैसे करे निवेश?

अगर आप कहीं ऐसी जगह अपने पैसों को निवेश करना चाहते है, जहाँ से आपको अधिक से अधिक फायदा हो,तो आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है। म्युचुअल फंड में पैसा लगाने से निवेशकों को उसके लगाए हुए पैसों से ज्यादा मुनाफा मिलता है। लेकिन पहले ये जान लेते है कि म्युचुअल फंड होता क्या है, और ये काम कैसे करता है? क्यों इसमें लागत से ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है?

दरसल म्युचुअल फंड एक ऐसा फण्ड होता है जहाँ पर एक से अधिक लोग सयुंक्त रूप से अपने पैसों का निवेश करते है। बाद में मार्किट के जानकार उन निवेश किए हुए पैसों को अलग अलग क्षेत्रों की कंपनियों में पैसों लगाते है। कोशिश यही की जाती है कि इन्वेस्ट किए हुए पैसों से ज्यादा से ज्यादा प्रोफिट आए। कंपनियों का चयन एक बहुत ही जटिल प्रक्रिया के तहत जानकारों के द्वारा किया जाता है। इन जानकारों को प्रोफेशनल फण्ड मैनेजर कहते है और फण्ड की पूरी देख रेख इनकी ही जिम्मेदारी होती है। उनका काम होता है कि उन जमा किए हुए पैसों को कहा लगाया जाए ताकि निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो।

वैसे तो म्युचुअल फंड काफी सालों से हमारे देश में है पर बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते है। कुछ लोग तो जोखिम उठाने से डर की वजह से निवेश नहीं करते है। निवेश न करने के लोगो के अपने ही तर्क और वितर्क होते है जैसे कुछ लोग मानते है कि म्युचुअल फंड उन लोगों के लिए है जिनकी आय अधिक है। पर यह सरासर गलत और भ्रम है, सचाई यह है की आप मात्र 500 रुपये में भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है और बेहतर रिटर्न का फायदा उठा सकते है। इसके लिए जरुरी है की आप सही फण्ड में निवेश करे। कौन सा फण्ड सही है और कौन सा गलत इसकी जानकारी बहुत जरुरी है क्योकि एक छोटी सी गलती भी आपके सारे निवेश किये हुए पैसे डूबा सकती है। इसके लिए आपको सही सलाह की जरुरत है यदि आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके अधिक से अधिक रिटर्न चाहते है तो आपको मित्र सेवा केंद्र पे शीघ्र अति शीघ्र पहुंचना चाहिए, क्योंकि मित्र सेवा के एक्सपर्ट द्वारा चुने गये सबसे अच्छे फण्ड है। यह सारे फण्ड इस तरह के है की आपको हमेशा अच्छा मुनाफा होगा ।

म्युचुअल फंड में कई तरह के स्किम होते है, आप अपने योग्यता और सहूलियत के हिसाब से स्किम चुन सकते हैं। म्युचुअल फंड कुछ समय के अंतराल के लिए पैसों को जमा करती है इसकी समय अवधि अलग अलग होती है। आपको यह तय करना होता है कि कितने दिन के लिए पैसे लगाने है। बहुत सारे म्युचुअल फंड स्कीम मार्केट में मौजूद है

वैसे ही उन स्किम्स को प्रेजेंट करने के लिए कई सारे म्युचुअल फंड संचालक भी मार्केट में मौजूद है। आपके पास बहुत सारे ओप्शन होते है कि आप अपने जमा पूंजी को कहां और किस संचालक के द्वारा करते है। इसमें जोखिम तो होता है,पर अगर सही जगह निवेश हो तो फायदा ही फायदा होता है। मित्र सेवा म्युचुअल फंड भी उन्हीं में से एक है। यह निवेशकों के पैसो की रख रखाव भी करता है और समय समय पर इन्वेस्टमेंट प्लान की जानकारी भी देता है। आप किसी भी दिन म्युचुअल फंड खरीद या बेच सकते है।

आप अपने जमा किए हुए फंड को किसी एक जगह लगाए ये जरूरी नही होता, आप उसको कई जगह लगा सकते है ताकि मंदी के समय में किसी दूसरे क्षेत्र से लाभ मिल सके। आप किसी भी म्युचुअल फंड की वेबसाइट पर जा कर उससे रिलेटेड सारी जानकारी देख सकते है।और उन सभी स्किम्स को ध्यान पूर्वक देख और समझ कर उसके परफोर्मेंस के हिसाब से अच्छा स्किम चुन सकते हैं और जो अच्छा मुनाफा दे रही हो, अच्छा प्रदर्शन कर रही हो तो उसी में निवेश कर सकते हो। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पैसा निवेश करने का एक अच्छा माध्यम है अब अपने ग्राहकों को म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की सलाह के साथ साथ उनको निवेश करने में मदद भी करके आप अच्छा कमीशन कमा सकते है।

अगर आप भी प्रोफेशनल फण्ड मैनेजर बनना चाहते है तो मित्र सेवा आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है। आप मात्र 5000 +GST दे कर मित्र सेवा से जुड़ सकते है। या आप मित्र सेवा की फ्रैंचाइज़ी ले कर अपना स्वयं का व्यापार भी शुरू कर सकते है। मित्र सेवा से जुड़ते ही इनकी सात सूत्रीय कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा जिससे आपको अपने व्यापार को बढ़ने में काफी मदद होगी। इन्ही सात सूत्रीय कार्यक्रमो में से एक सबसे लाभकारी कार्यक्रम है मित्र सेवा fisdom ऐप। इस ऐप के माधयम से न केवल म्यूच्यूअल फण्ड बल्कि कई और अन्य लाभकारी सेवाएं जैसे अपने ग्राहकों को प्रदान करके 50000 से 60000 रुपया कमा सकते है।

तो देर किस बात की है आज ही जुड़े मित्र सेवा से।