डिजिटल गोल्ड की सुविधा: मित्र सेवा के फिसडम ऐप (Fisdom App) पर



डिजिटल गोल्ड की सुविधा: मित्र सेवा के फिसडम ऐप (Fisdom App) पर

हमारे देश में सोने की एक खास जगह है।जब हम लोग किसी त्यौहार, किसी फैमिली फंक्शन की बात करते है, तो सबसे पहले हमारे ध्यान में सोने के आभूषण, सिक्के आदि खरीदने की बात आती है। घर में कुछ अच्छा,शुभ काम होता है तो हम सोना खरीदने जाते है। सोना हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। इस पीली धातु की हर घर में अपनी एक खास जगह होती है। चीन के बाद भारत ही सबसे बड़ा उपभोक्ता है सोने का। ऐसे में इस पर निवेश करना एक अच्छा आइडिया होता है। जैसा की आप लोग जानते है पूरा देश Digitalization के तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

जहां हर चीज डिजीटल होती जा रही है, वहीं गोल्ड की खरीद बिक्री भी डिजीटल होती जा रही है।कोविड 19 की वजह से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है, लेकिन गोल्ड की खरीदारी रुकने कहा वाली है। लोग घर में रह कर ही सोना खरीद रहे है। ओनलाइन गोल्ड purchase प्रकिया की सहायता से घर बैठे ही ओनलाइन सोना लेना इस महामारी के समय में सुरक्षित समझा जा रहा है।

बहुत सारी कम्पनियों ने डिजीटल प्लेटफार्म बनाया है जहां आपको गोल्ड में निवेश करने में सहुलियत हो। जिसमें ग्राहकों को सोने के आभूषण आदि खरीदने की सुविधा दी जाती है। इसके जरिए आपको शुद्ध सोने में ही निवेश करना होता है, जैसे आप खुद दुकान जा कर खरीदते हैं। अंतर मात्र घर बैठे और बाजार जाकर सोना खरीदने का ही है।यह आपके खाते में जमा राशि की तरह ही होती है,लौकर की जरूरत नहीं पड़ती। आप जब चाहे इसे फिजीकल रुप से अपने पास रख सकते है।

आप इसमें कम मात्रा में भी सोने पर निवेश कर सकते है । ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप जेवर की दुकान में जाकर लेते है । डिजीटल गोल्ड स्कीम की वजह से आप घर बैठे ही इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग की सहायता से सोने की खरीद बिक्री कर सकते है। डिजिटल गोल्ड खरीदने पर किसी तरह का मेकिंग चार्ज नहीं लगता, जबकि दुकान से खरीदने पर मेकिंग चार्ज को भी एड करना होता है। ज्वेलर्स 5 से 13% मेकिंग चार्ज लगाते है, जिससे सोने की कीमत में बढ़ोतरी होती है।पर डिजिटल गोल्ड ,मार्केट प्राइस पर ही ग्राहकों को सोने के आभूषण आदि देती है, जिससे ग्राहक मेकिंग चार्ज से तो बचे ही साथ ही साथ सोने की शुद्धता का भी भरोसा दिलाते है।

डिजिटल गोल्ड, में डिजिटल तकनीक की सहायता से गोल्ड पर निवेश किया जाता है। जिससे ग्राहक को अच्छी गुणवत्ता वाले सोने के आभूषण आदि बिना किसी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के खर्च पर, आसानी से उपलब्ध हो जाए। जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत हो । सारा कुछ काम ओनलाइन ही होता है, खरीदते वक्त अगले पांच मिनट तक सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं होता, पेमेंट भी घर बैठे ही हो जाता है। यह पूरी तरह से विश्वसनीय होता है, पर अगर कोई गड़बड़ी होती भी है तो, तीन वर्किंग दिनों में आपके निवेश किए हुए रुपए वापस आ जाते है। हालांकि इस प्रक्रिया को बड़े ध्यान से किया जाता है जिससे गड़बड़ी की आशंका काफी कम होती है।

डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और ग्राहक की तरफ से विक्रेता द्वारा इंश्योर्ड वाल्टों (Ensured wallet) में हिफाजत से रखा जाता है। आपको केवल इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग की जरूरत होगी। इससे आप कहीं भी, कभी भी, डिजिटल फॉर्म में सोने में निवेश कर सकते हैं। कई मोबाइल ई-वॉलेट (e- wallet) जैसे पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay) और फोन पे (Phonepe) से भी डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है।

  1. खरीदने में आसान - गोल्ड ईटीएफ को आप घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
  2. रखने में आसान -गोल्ड ईटीएफ आपके डीमैट एकाउंट (Demat Account) में पड़ा रहता है और इसके गुम या चोरी होने का कोई रिस्क नही है।
  3. कम चार्जेज - फिजिकल गोल्ड के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड खरीदने और बेचने में बहुत कम चार्जेज (Charges) लगते हैं।
  4. शुद्धता की गारंटी - इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड फिजिकल नहीं होता तो उसमें मिलावट की कोई आशंका ही नहीं होती।
  5. आप छोटी मात्रा में सोने में निवेश कर सकते हैं।
  6. इसमें किसी तरह का वेल्थ टैक्स (Wealth Tax) नहीं चुकाना होता है।
  7. टैक्स के मामले में ये फिजिकल गोल्ड से सस्ते पड़ते हैं।

अगर आप भी डिजिटल गोल्ड बेच कर अच्छा कमीशन कमाना चाहते हैं तो आप आज ही मित्र सेवा से जुड़ जाएं क्यों की डिजिटल गोल्ड की सुविधा अब मित्र सेवा के फिसडम ऐप (Fisdom App) पर मित्र सेवा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध है। मित्र सेवक बन के आपको डिजिटल गोल्ड के अलावा आपको मित्र सेवा की दूसरी लाभकारी योजनाएं जैसे मित्र डीजी स्टोर , मित्र ई स्टोर, मित्र बैंक के भी फायदे मिलेंगे। मित्र सेवक बनने के लिये आपको मात्र 2000 रुपये + GST का शुल्क देना होगा।

बेहतर चुने मित्र सेवा से जुड़े